SAVE Trees SAVE Planets

The Trees


 Trees and plants in our country are destroying humans in large quantities. Rather, not only in our country but all over the world, tree plants are being destroyed. 

 Due to which our environment is getting polluted day by day. The amount of carbon dioxide is also increasing considerably. To pollute the environment means a decrease in oxygen. All of us are going to destroy this earth. And the heat is increasing day by day. All of us together must save trees from cutting down trees. And tree plant should be planted in huge quantity. If you cut a tree, then 10 trees should be planted. Only then will our country and the rest of the world be free from pollution. And all the people of the society will get pure air. Pure air is very important for our body. If we do not take pure air, we can also fall ill. A good tree plant and good air is very important for us. The day trees and plants disappear from the earth. Then on that day oxygen will also disappear on Earth. Then every human being will not be able to survive without breathing. 

 Then there will come a time when nothing will remain on the earth, from humans to creatures to water. The whole earth, every world, life will be destroyed. In today's time man is planting the seed of death himself. Tree plants are being pruned day by day. Due to increase in population, the forests are being pruned. When the forests are cut, the trees will end. If the tree plant ends, then from humans to animals and animals will end. That is why we should save the forests and tree plants from cutting them. Human beings are cutting down trees day by day to fulfill their needs. Chair, table, door, window, bed, bunk etc. Due to the need of all this, humans are cutting trees and plants day by day. Man should reduce his need. Trees give us good sleep medicine. And gives a good environment. Tree plant is such a thing that cannot speak. Can not walk, but it can understand that if the trees were running or speaking, then there is no need to cut and touch the society today. We all society should buy or bring it according to our requirement. All of us, the society and all the people of the world, together should keep this earth green and save the green earth. We all like it in a green environment. 

I will tell all the society to all humans that plant as much plant as possible. And keep your earth green.

--------------------------------------------------------------------

The Trees

  हमारे देश में पेड़ पौधे भारी मात्रा में मनुष्य नष्ट करते जा रहे हैं| बल्कि हमारे देश में ही नहीं बल्कि सारे दुनिया में पेड़ पौधे नष्ट होते जा रहे हैं| जिससे हमारे पर्यावरण दिन प्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है| कार्बन डाइऑक्साइड का भी मात्रा काफी बढ़ रहा है| पर्यावरण प्रदूषित होने का मतलब  की ऑक्सीजन में कमी आना| हम सभी लोग इस पृथ्वी को नष्ट करते जा रहे हैं. और गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है|  हम सभी समाज को मिलकर पेड़ पौधों को काटने से बचाना चाहिए| और भारी मात्रा में पेड़ पौधा लगानी चाहिए| अगर एक पेड़ काटते हैं तो 10 पेड़ लगाना चाहिए|

 

तभी जाकर हमारा देश और दुनिया के बाकी  देश प्रदूषण से मुक्त रहेगा| और  सभी समाज के लोगों को शुद्ध हवा मिलेगा| शुद्ध हवा हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है| अगर हम शुद्ध हवा नहीं लेंगे तो हम बीमार भी पड़ सकते हैं| पेड़ पौधा और अच्छा हवा अच्छा माहौल हमारे लिए बहुत जरूरी है|  जिस दिन पृथ्वी पर से पेड़ पौधे गायब हो जाएंगे| तब उस दिन पृथ्वी पर ऑक्सीजन भी गायब हो जाएगा| तब हर एक मनुष्य जीव जंतु सांस के बिना जिंदा नहीं बच पाएंगे| तब ऐसे समय आएगा जब मनुष्य से लेकर जीव जंतु से लेकर पानी तक भी पृथ्वी पर कुछ नहीं रहेगा| सारा पृथ्वी सारा जग जीवन नष्ट हो जाएगा| आज के समय में मनुष्य मौत का बीज खुद लगा रहा है| दिन प्रतिदिन पेड़ पौधों को काटा जा रहा है| जनसंख्या बढ़ने के कारण जंगलों को काटा जा रहा है जब जंगलों को काटेंगे तो पेड़ पौधे खत्म होंगे ही| अगर पेड़ पौधे खत्म होगा तो मनुष्य से लेकर जीव-जंतु तक खत्म हो जाएंगे| इसलिए जंगलों को और पेड़ पौधों को हमें काटने से बचाना चाहिए| मनुष्य अपनी आवश्यकता पूरी करने के लिए दिन प्रतिदिन पेड़ काटते जा रहे हैं जैसे| कुर्सी, मेज, दरवाजा, खिड़की, बेड, चारपाई आदि| इन सब की जरूरत पड़ने की वजह से मनुष्य पेड़ पौधों को दिन प्रतिदिन काटते जा रहे हैं| मनुष्य को अपनी आवश्यकता को कम करना चाहिए| पेड़ पौधे हम सभी को अच्छी सो दवा देते हैं| और अच्छा वातावरण देते हैं पेड़ पौधा एक ऐसा चीज है जो बोल नहीं सकते|चल नहीं सकते पर वह समझ सकते हैं अगर पेड़ पौधे चल रहे होते या बोल रहे होते तो|आज समाज को काटने और छूने की जरूरत नहीं होती| हम सभी समाज को अपनी आवश्यकता के अनुसार ही खरीदनी चाहिए या लानी चाहिए| हम सभी समाज और सभी दुनिया के लोगों को मिलकर इस पृथ्वी को हरे-भरे रखना चाहिए और हरे-भरे पृथ्वी को बचाना चाहिए|


 हरे भरे माहौल में हम सभी को अच्छा लगता है| मैं सभी समाज सभी मनुष्य से यही कहूंगा कि जितना हो सके वह उतना पौधा लगाएं| और अपने पृथ्वी को हरा भरा रखें|

Comments